भिण्ड22/नवम्बर/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com >> संत विवेकानंद स्कूल के चेयरमैन विवेक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में
उत्कृष्ट कार्य करने पर इंग्लैंड की लंदन स्थित संसद में सम्मानित किया गया। श्री
यादव भिण्ड के संत विवेकानंद स्कूल के साथ ही इटावा में संचालित एसएमजीआई व डीपीएस
शिक्षण संस्था के चेयरमैन भी हैं। इस सम्मान से उन्हें बुधवार को नवाजा गया।
ब्रिटेन संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्डस के सदस्य लॉर्ड डब्स, महिला सदस्य पेरोनिस थ्रोटॉन व ब्रिटिश सांसद सीमा
मल्होत्रा ने ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में मोटिवेशनल व आध्यात्मिक गुरु गौर
गोपालदास तथा सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की उपस्थिति में श्री
यादव को एंटरप्रेन्यॉर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया। उन्होंने जानकारी देते
हुए बताया कि उनके पिता, गुरु व आराध्य स्व.
मदनलाल के आशीर्वाद से यह उपलब्धि हांलिस हुई है और इसलिए एसएमजीआई व डीपीएस इटावा
के लिए यह यादगार पल हो गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस समारोह में विश्व भर के
कई देशों के शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत के मानव
संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी शामिल होना था, लेकिन भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र शुरू जारी होने
के चलते वह नहीं पहुंच सके। उन्होंने वीडियो संदेश भेजकर सम्मानित होने वालों को
बधाई दी। इस सम्मान समारोह में श्री यादव की पत्नी व डीपीएस इटावा की वाइस
चेयरपर्सन प्रीति यादव भी मौजूद रहीं।
Home / मप्र के जिले
/ इंग्लैंड की संसद में भिण्ड के संत विवेकानंद शिक्षण संस्था के चेयरमैन को मिला सम्मान
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment