भिण्ड17/ नवम्बर/2019 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने लगातार
दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। उनका कहना है कि जिले की
पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। यहां बता
दें कि विगत दिवस चम्बल आईजी ने समीक्षा बैठक में एसपी को जिले में खनिज के अवैध
उत्खनन और अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिसिंग को मजबूत बनाने के निर्देश दिए
थे। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोहद
निरीक्षक तिमेश कुमार छारी को गोहद से हटाकर पुलिस लाइन अटेच किया गया है। छारी पर
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा पारित निर्णय से संबंधित अपराध क्रमांक 413/18, धारा
307, 409 भादवि की गंभीरता पूर्वक विवेचना न करने का
आरोप है। उधर निरीक्षक गंगोलीराम खरे को महिला अपराध सेल भिण्ड से थाना अटेर का
प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार निवासी संजय अशोक इक्का को पुलिस लाइन से थाना
गोहद का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
इनके अलावा पांच उप निरीक्षकों में से तीन के थाने बदले गए है तथा दो को पुलिस
लाइन से अन्य थानों में भेजा गया है। इनमें उप निरीक्षक कमलकांत दुबे को थाना गोहद
से थाना अटेर, उपनिरीक्षक सोनम शर्मा
थाना शहर कोतवाली से थाना अटेर, उप निरीक्षक अनीता गुर्जर को पुलिस लाइन से थाना पावई, उप निरीक्षक चन्द्रप्रकाश सिंह चौहान को काईबर क्राईम
सेल भिण्ड से थाना गोहद एवं उप निरीक्षक
नागेश शर्मा को पुलिस लाइन भिण्ड से थाना गोहद में ड्यूटी हेतु नियोजित किया गया
है।
0 comments:
Post a Comment