भिण्ड 25/नवम्बर/2019
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से वार्ड क्र.12
राजेन्द्र नगर मिहोना जिला भिण्ड निवासी नेहा वानो का सपना साकार हुआ। नेहा वानो
का सपना था कि वह परिवार के लिए कुछ करें। इसके लिये उसने जिला व्यापार एवं उद्योग
केन्द्र से संपर्क कर स्वयं के रोजगार के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त
की। उसने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत शमा इलेक्टोनिक एड गिफ्ट सेन्टर व्यवसाय के लिए आवेदन किया। विभाग द्वारा
प्रकरण तैयार कर भारतीय स्टेट बैक शाखा मिहोना जिला भिण्ड को भेजा गया। बैंक
द्वारा उसे 7 लाख
रूपये का ऋण प्रदान किया गया। श्रीमती बीनू आज 20 हजार रूपये से अधिक मासिक आमदनी प्राप्त कर रही है। साथ ही
वह 2
व्यक्तियों को रोजागर भी दे रही है। बैंक ऋण की किश्तों का नियमित भुगतान भी कर ही
है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment