भिण्ड 25/नवम्बर/2019
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई। उक्त
डॉक्टर के क्लीनिक पर सात साल पहले भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। जिसके बाद भी ऐसे क्लीनिकों पर कार्रवाई न कर
मेहरबानी दिखाई जा रही है जिस कारण इनके हौंसले बुलंद हैं और मरीजों की जान आफत
में डाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार सालिमपुर निवासी लीलादेवी उम्र 43 पत्नी
रामदुलारे जाटव को पिछले 8 से 10 दिनों
से बुखार आ रहा था। रविवार की दोपहर वे अटेर रोड स्थित डॉ.वासुदेव नरवरिया के
क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंची। लीलादेवी की बेटी सुनीता ने बताया कि डॉ. वासुदेव
ने उनका चेकअप करने के बाद एक इंजेक्शन लगाया। इसके कुछ ही देर बाद वे बेहोश हो
गई। डॉक्टर ने उन्हें अंदर लिटाने के लिए बोला। कुछ देर बाद उनकी हालत ओर बिगडऩे
लगी। डॉक्टर ने लीलादेवी की हालत देख उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाने के लिए
कहा। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन ने डॉ वासुदेव नरवरिया के इलाज में
लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही
मृतका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। वहीं मर्ग कायम कर प्रकरण
विवेचना में लिया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment