दतिया(Dr.ramjisharanRai) @www.rubarunews.com>> भारतीय कलकार संघ दतिया के तत्वावधान में चित्रकार, पेंटर, मूर्तिकार की विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार के दिन नवीन कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि फ्लेक्स हटाओं कला बचाओ, चुनाव प्रचार में फ्लेक्स बेनर पर रोक एवं शहरों में बालपेंटिंग पर टैक्स हटाया जाये और सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार पेंटिंग द्वारा कराया जाये, पेंटर या चित्रकार की मृत्यु होने पर सहायता राशि दी जाए, सरकारी चित्रकारी टेंडर पेंटर या संस्था को दिए जाए, शासन द्वारा प्रोत्शाहन हेतू जिला स्तरीय कला प्रदशर्नी मेला आयोजित किया जाए। आदि कई मांगों को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय कलकार संघ द्वारा 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में संभागीय सचिव प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सचिव रमेश भारतीय, जिला प्रवक्ता मुकेश पेंटर, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पेंटर, जिला कोषाध्यक्ष राज पेंटर जिगना, जिला महासचिव डी.के. पेंटर दबरी, जिला संगठन मंत्री सोनी पेंटर, जिला उपाध्यक्ष निराला पेंटर, दीपक पेंटर, एस.एस.पेंटर, अभिषेक पेंटर, कल्लू ठेकेदार, चन्दन पेंटर, धरमवीर पेंटर, संजय पेंटर, गोपी पेंटर, दीपू पेंटर, सचिन पेंटर, रोहित पेंटर आदि पेंटर प्रमुख रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment