बूंदी (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com- प्रदेश स्तरीय शैक्षिकअधिवेशन के दौरान आयोज्य निष्ठा प्रशिक्षण के समय परिवर्तन की मांग ।*।राज.शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा बून्दी ग्रामीण के द्वारा अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी को आज निष्ठा प्रशिक्षण के समय परिवर्तन की मांग हेतु संग़ठन द्वारा ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन 6 व 7दिसम्बर को आयोजित करने की अवधि तय हुई है किन्तु निष्ठा प्रशिक्षण का अन्तिम चरण बून्दी जिले मे 2 से 6 दिसम्बर को तय है।
प्रशिक्षण मे भाग लेने के कारण संभागी अधिवेशन मे नही पहुँच पायेंगे जिससे की राज्य सरकार द्वारा तय शैक्षिक अधिवेशन मे शिक्षकों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा।
अतः राज शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा बून्दी ग्रामीण के कार्यकर्ता अध्यक्ष रामराज बराला के नेतृत्व में समय परिवर्तन की मांग को लेकर आज अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा से मिले।
प्रदेश स्तरीय शैक्षिकअधिवेशन के दौरान आयोज्य निष्ठा प्रशिक्षण के समय परिवर्तन की मांग ।*।राज.शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा बून्दी ग्रामीण के द्वारा अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी को आज निष्ठा प्रशिक्षण के समय परिवर्तन की मांग हेतु संग़ठन द्वारा ज्ञापन सौपा गया।
0 comments:
Post a Comment