दतिया (Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिले में अग्रिणी श्री गहोई वैश्य समाज दतिया द्वारा दतिया शहर में गरीबो एवं जरुरतमनदों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देने की अभिनव पहल की है। शहर के बड़ा बाज़ार स्थित श्री गहोई वैश्य भवन गहोई धर्मशाला पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का गत रोज शुभारम्भ हो चुका है।
अब प्रतिदिन सांयकाल 4 बजे से 6 बजे तक 2 घंटे विशेषज्ञ चिकत्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा एवं केंद्र पर उपलब्ध दवाइयां भी दी जायेंगी। यह जानकारी मीडिया को जारी सूचना में गहोई समाज दतिया के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र चऊदा एवं गहोई समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल गुप्ता ने दी।
प्रेस को जारी जानकारी में डॉ. चऊदा ने बताया कि गहोई भवन बड़ा बाज़ार दतिया में खुले इस केंद्र पर समय –समय पर आँख,कान,गला के विशेषज्ञ चिकत्सक एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकत्सक द्वारा भी परामर्श की व्यवस्था होगी।
इस परामर्श केंद्र का प्रभारी डॉ. आर सी नीखरा को बनाया गया है डॉ. नीखरा प्रति सोमवार को निशुल्क परामर्श देंगे वहीँ डॉ. आर एस गुप्ता पूर्व सीएमओ स्वास्थ्य विभाग दतिया प्रति मंगलवार को, डॉ. रचना गुप्ता स्त्रीरोग विशेषज्ञ प्रति बुधवार, डॉ. के सी राठौर नेत्ररोग विशेषज्ञ प्रति गुरूवार, डॉ. कपिल बेडर प्रति शुक्रवार, डॉ. ए.के. गुप्ता प्रति शनिवार, डॉ. मनीषा गुप्ता होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकत्सक प्रति शनिवार को निशुल्क परामर्श देंगे |
गहोई वैश्य समाज दतिया के समाजसेवी रामबाबू सोनी, मुरारी लाल गुप्ता,कृष्ण कुमार खांगट, रमेश गंधी, शैलन्द्र कस्तवार, गौर व रूसिया आदि ने इस निशुल्क परामर्श केंद्र से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है |
0 comments:
Post a Comment