दतिया(Dr.RamjidharanRai) @www.rubarunews.com- मौनी बाबा के विरोध करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति और बड़ौनी एसडीओपी धर्मेंद्र सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में बड़ौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे की ताबड़तोड़ रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
दरअसल दो दिन पूर्व तहसीलदार बड़ौनी एवं बड़ौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने अपनी टीम के साथ भासड़ा क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था काफी मात्रा में रेत के डम्पों को सील किया गया था एंव रास्ते में जेसीबी खंती खुदवाई थी वहीं आज रात्रि गस्त के दौरान दोबारा कार्रवाई करते हुए रेत से भरा एक टेक्टर ट्रॉली भी जप्त किया।
0 comments:
Post a Comment