दतिया(Dr.RamjisharanRai) @www.rubarunews.com- कोतवाली पुलिस ने बीते एक माह पूर्व हुये सन्तोष पाल हत्याकांड का खुलासा किया है और इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस हत्याकांड में शामिल अरविंद जाटव की उसके ही परिजनों द्वारा हत्या की जा चुकी है और वह सब न्यायिक हिरासत में है। जानकारी के अनुसार 28 दिन पहले लाला के तालाब में मिली संतोष (23)पुत्र राजाराम पाल की हत्या का खुलाशा। शराब पीते वक्त चकना न देने के मामूली विवाद पर कर दी थी संतोष की हत्या। आरोपी आनंद रायकवार व अरविंद जाटव ने संतोष पाल को नशे में तालाब में डुबाकर उतारा था मौत के घाट। कोतवाली पुलिस ने आज किया घटना का खुलाशा, आरोपी आनंद रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में खास बात यह है कि इस घटना में दूसरे आरोपी अरविंद जाटव की उसी मां, पिता और भाई ने हत्या कर शव गोपालदास की टोरिया पर फेक दिया था।कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी की कार्यवाही।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment