श्योपुर, 03/दिसंबर/2019(rubarudesk)
@www.rubarunews.com>>क्षेत्रीय विधायक बाबू जण्डेल, कलेक्टर बंसत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक
नगेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिला
स्तरीय दिव्यागजन सामथ्र्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आज
राजीव गांधी सभागार परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुनीलराज नायर, जिला शिक्षा अधिकारी बीएस रावत, पीजी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ ओपी शर्मा, समाजसेवी सिराज दाउदी, गौरी शंकर सामाजिक शिक्षा समिति के सचिव मनीष सिंह कुशवाह विभागीय अधिकारी, पत्रकार, दिव्यांगजन और उनके पालक उपस्थित थे।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुनीलराज नायर, जिला शिक्षा अधिकारी बीएस रावत, पीजी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ ओपी शर्मा, समाजसेवी सिराज दाउदी, गौरी शंकर सामाजिक शिक्षा समिति के सचिव मनीष सिंह कुशवाह विभागीय अधिकारी, पत्रकार, दिव्यांगजन और उनके पालक उपस्थित थे।
विधायक बाबू जण्डेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग आत्मनिर्भर बनते हुए, हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है। आत्मनिर्भर से ही तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। दिव्यांगो के सुख-दुख में सदैव साथ दूंगा। कोई भी दिव्यांग मिलकर अपनी कठिनाई एवं समस्याएं बता सकते है। उन्होने कहा कि आत्मबल के कारण दिव्यांग ने जयपुर में फिल्म प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। जिससे आत्मबल अवश्य दिखाई पडता है। उन्होने कहा कि कलेक्टर बसंत कुर्रे आत्मनिर्भर की दिशा में जिले को आगे बढाने में सक्षम बन रहे है। साथ ही पूरे साहस के साथ सभी गतिविधियो को आगे बढा रहे है। उन्होने कहा कि दिव्यांग श्री अभिषेक के डांस ने सभी को आकर्षिक किया है। इसी प्रकार अन्य दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो। ऐसी मेरी सभी दिव्यांगो के लिए शुभकामनाएं है।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर श्योपुर, विजयपुर, कराहल विकासखण्ड क्षेत्र के दिव्यांगो ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। साथ ही विश्व विकलांग दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओ में पारंगत होने का हुनर दिखाया है। उन्होने कहा कि 10 खेल विधाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिव्यांग जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पारंगत हुए है। उन्होने कहा कि आयोजित प्रतियोगिताओ में दिव्यांगो को प्रमाण पत्र एवं उपयोग में लाने वाली सामग्री प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि दिव्यांग के पैदा होने पर हम सभी को निराश नही होना चाहिए, बल्कि उनकी परवरिश कर आगे बढाने के पयास किये जाय। दिव्यागो को सरकारी नौकरी में आरक्षण की सुविधा दी गई है। दिव्यांग आज आईएस जैसी परीक्षाओ में पारंगत होकर उच्च से उच्च से पदो पर आसिन हो रहे है। इसी प्रकार खेलो में पैरा ओलम्पिक में 400 मीटर तक की दौड कर आगे प्रगति की रफ्तार पकड रहे है। उन्होने कहा कि दिव्यांग अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को पहचाने। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मंे प्रगति की ओर आगे बढे। ऐसी मेंरी कामना है।
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने समारोह मे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांगो ने हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलो में हिस्सा लेकर दिव्यांगो ने शरीर की कमीयो की पूर्ति की है। दिव्यांग आईएस, आईपीस परीक्षाओ के पारंगत होकर उच्च पदो पर आसीन हुए है। उन्होने कहा कि कक्षा 8वी के छात्र दिव्यांग अभिषेक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा है। उन्होने कहा कि दिव्यांग कुछ करके दिखावे। ऐसी मेरी कामना है।
समारोह में पुरूष सीनियर दौड में शिवम आर्य ने प्रथम एवं राहुल जाटव ने द्वितीय, जूनियर दौड में गोकुल प्रथम, आकाश द्वितीय स्थान पर एवं महिला सीनियर में राजकुमारी प्रथम, नाजजीम द्वितीय स्थान पर, दौड में अभिषेक प्रजापति एवं अमर वैष्णव द्वितीय, बैडमिटन में पवन बैरवा प्रथम एवं पंकज माहौर द्वितीय, रंगोली में शिवानी राधाबाई क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, कैरम में गोलू बैरवा प्रथम एवं रघुवीर द्वितीय, शतरंज प्रतियोगिता में गोलू एवं शिव भारद्वाज क्रमश प्रथम एवं द्वितीय एवं नीबू दौड प्रतियोगिता में काडू आदिवासी प्रथम, राहुल जाटव द्वितीय, पेंटिग प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, सूजर सिंह राजावत द्वितीय, हाथो से चलने में धर्मराज प्रथम एंव प्रेमराज द्वितीय स्थान पर प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किये।
इसी प्रकार विद्या कैलाशी एंव रूकमणी, सुशीला को छडी प्रदान की गई। साथ ही पुष्पराज सिंह चैहान को लैटिगपोट प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज पालीवाल ने किया। अंत में आभार संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने सभी के प्रति प्रदर्शित किया।
0 comments:
Post a Comment